कैथल, 07 जनवरी (रमन सैनी) किसी और को नशा तस्करी के मामले में फंसाने के लिए उसके घर में स्मैक रखने वाले आरोपी गांव कल्लरमाजरा निवासी जग्गीराम को चीका पुलिस के एएसआई राजेश कुमार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। 26 दिसंबर को थाना चीका पुलिस के एसआई सतीश कुमार की टीम को सूचना मिली कि कल्लर माजरा निवासी जरनैल सिंह के घर में घुसते ही दाहिने तरफ चारा काटने के गन्डासे के पास दीवार की तरफ पड़ी काली चप्पलों में खुले तौर पर चिट्टा/स्मैक रखी हुई है। पुलिस टीम द्वारा जरनैल उपरोक्त के मकान पर दबिश दी गई। जहां मकान पर कल्लर माजरा निवासी बन्ताराम तथा महिला पालो देवी हाजिर मिली। जिनके सामने चारा काटने के गन्डासे के पास दीवार की तरफ पड़ी काली चप्पलों को चेक किया तो चप्पल बीच में से कटी हुई थी। जिसमें एक पोलिथिन में 9 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद हुई। महिला व बन्ताराम ने बताया कि यह पदार्थ किसी व्यक्ति ने हमे फंसाने के लिए रखा हुआ है। मौके पर आए सरपंच व पूर्व सरपंच ने भी कहा कि उक्त परिवार नशा बेचने का काम नहीं करता है। जिस बारे थाना चीका में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई राजेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए जरनैल सिंह के घर पर उक्त स्मैक रखवाने वाले आरोपी कल्लर माजरा निवासी बैशाखी राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी जग्गी राम ने बैशाखी राम के कहने पर जरनैल सिंह के घर उक्त स्मैक रखी थी। आरोपी मंगलवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply