यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु, 13 व 27 अक्तूबर को करेंगे सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा: पुलिस अधीक्षक उपासना

September 21, 2023 163 0 0


कैथल (रमन सैनी) पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जाएगा। जिला कैथल में पहले राउंड की 13 अक्तूबर तथा दूसरे राउंड की 27 अक्टूबर को इस क्विज कम्पटीशन की परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा चार स्तरों पर होगी। पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8, लेवल 3 में कक्षा 9 से 12वीं तथा लेवल 4 में कॉलेज व इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 स्तरों जिसमें ब्लॉक स्तर, उप मण्डल स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा।

बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता: पुलिस अधीक्षक उपासना

               पुलिस अधीक्षक उपासना ने कहा कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इस प्रतियोगिता के करवाने का मुख्य उद्देश्य, प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना व दिन -प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है, सभी छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लें । इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। एसपी ने स्कूलों, कॉलेजों के अध्यापकों से अपील की इस प्रतियोगिता के लिये छात्र-छात्राओं की बढ़िया तैयारी करवाएं ताकि जिला कैथल का पूरे हरियाणा में नाम रोशन हो सके।


Tags: kaithal new sp upasana yadav, kaithal police line, kaithal sp upasana, road safety quiz test, traffic rules, traffic rules paper Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!