हरियाणा में स्कूलों का बदला समय, 15 फरवरी से लागू होंगे शिक्षा विभाग के आदेश

February 12, 2024 499 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के स्कूलों की टाइमिंग में एक बार फिर से शिक्षा विभाग ने बदलाव किया है। गौरतलब है कि हरियाणा सहित उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंढ के कारण मौसम के अनुकूल स्कूलों के लिए समय में बदलाव किया गया था। लेकिन अब मौसम बदल रहा है। ठंढ कम हो गई है। जिसके चलते शिक्षा विभाग ने  सिंगल शिफ्ट के स्कूलों को सुबह 8 बजे से दोपहर ढाई बजे तक खोलेने के आदेश जारी किया है।

वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह सिंगल 7 बजे खुलेंगे। इन स्कूलों में दोपहर 12:30 बजे तक पढ़ाई होगी, इसके बाद छुट्‌टी की जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगी और शाम 6:15 बजे तक इनमें पढ़ाई कराई जाएगी। यह आदेश 15 फरवरी से लागू होंगे।

देखें आदेश…


Tags: haryana school timing, orders of education department will be implemented from February 15, Timings of schools changed in Haryana Categories: bhiwani, panchkula, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!