टिकैत ने चढ़ुनी पर ली चुटकी; कहा- जब वह चुनाव जीतेंगे तो बधाई देने जाउंगा, किसानों को ठगना छोड़ दें

October 17, 2023 252 0 0


कैथल (रमन सैनी) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज रादौर (कुरुक्षेत्र) अनाज मंडी में जिला परिषद के पूर्व सदस्य शिव कुमार संधाला के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। टिकैत का मंडी में पहुंचने पर किसानों व आढ़तियों ने फूलमाला डालकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ भाकियू प्रदेशाध्यक्ष रतनमान व जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर भी मौजूद रहे।

farmer leader rakesh tikait targets gurnam chaduni in radaur

राकेश टिकैत ने कहा कि व्यापारी बिहार से धान की फसल को सस्ते में खरीद कर यहां महंगे दामों पर बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 2006 में मंडी व्यवस्था बंद कर दी गई थी, जिसके बाद वहां पर किसानों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि मंडी में मजदूरी करने वाले ज्यादातर प्रवासी मजदूर पांच से छह एकड़ के किसान हैं, लेकिन मंडी व्यवस्था बंद कर दिए जाने के कारण वे मजदूरी करने पर विवश हैं। उन्होंने कहा कि यही हालत यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र के किसानों के भी बने हुए हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के नाम पर केवल 40 प्रतिशत फसल की ही खरीद की जाती है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से किसानों को काफी नुकसान किसानों को हुआ है। इसलिए वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि खेत किसान का तो रेत भी किसान का ही हक होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने किसानों को आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए कहा कि अब भाकियू द्वारा जल्द ही संगठन को मजबूती देने के लिए ट्रैक्टर प्रमुख बनाए जाएंगे। एक सवाल के जवाब में टिकैत ने कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस दौरान किसान नेता चढूनी द्वारा चुनाव लड़ने के सवाल पर चुटकी लेते हुए टिकैत ने कहा कि वह 10 साल से जीत की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कब तक, अब किसानों को धोखा देना बंद करना चाहिए। अगर वो जीतेंगे तो बधाई देने जाऊंगा।


Tags: #farmers, bhartiye kissan, gurnaam singh chaduni kissan neta bku, haryana kissan, I will go to congratulate him, Kurukshetra RADOOR ANAJ MANDI, rakesh tikait kissan neta, stop cheating the farmers., Tikait took a pinch of Chaduni; Said- When he wins the elections Categories: Kurukshetra, किसान, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!