कुराड़ बसस्टैंड पर 2 दुकानों से हजारों रुपए की चोरी, 6 माह में दूसरी बार हुई दुकान में चोरी

February 23, 2025 368 0 1


कैथल, 23 फरवरी (रमन सैनी) कलायत हलके के गांव कुराड़ में दुब्बल रोड पर बनी 2 दुकानों से चोर हजारों रुपए का सामान चोरी करके ले गए। चोरी की शिकायत कलायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कुराड़ निवासी सचिन ने शिकायत में बताया कि कुराड बस स्टैंड पर उसकी कौशिक पैन्ट एण्ड हार्डवेयर के नाम से दुकान है। 21 फरवरी की सुबह 7 बजे जब मैं दुकान पर आया तो दुकान का लोक टूटा हुआ था व शटर उठा हुआ मिला। जब मैं अदंर गया तो मेरी दुकान से इनवर्टर-बैटरी व पेंन्ट की बाल्टियां गायब मिली थी। सचिन ने बताया किपिछले 6 माह में उसकी दुकान पर दूसरी बार चोरी हुई है। पहले भी चोर उसकी दुकान से करीब 60 से 70 हजार रुपए का सामान चोरी करके ले गए थे। अब फिर करीब 40 से 50 हजार रुपए का सामान चोरी हुआ है।

इसके साथ ही कोयल रोड पर राजपाल कोयल की दुकान से 2 पुराने AC, इन्वर्टर बैटरी व रिपेयर टूल कीट गायब मिली। यह वारदात करीब 3.30AM से 4.00 AM के बीच हुई है। चोरों की तस्वीर के एक सी.सी.टी.वी. में भी कैद है। उसकी तो यही अपील है कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाए। सब इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Tags: second theft in 6 months, Thousands of rupees stolen from 2 shops at Kurad bus stand Categories: kalayat, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!