कैथल, 05 अक्तूबर (अजय धानियां) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 सितंबर से भारत में हो चुका है। जो वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बिक्री कई प्लेटफार्म के माध्यम से की जा रही है। जो अपनी सुविधा के अनुसार आमजन टिकट खरीद रहा है लेकिन साइबर ठग इस बात का फायदा उठा कर आपके खाते में सेंध लगा सकता है। आपकी छोटी सी लापरवाही आपके खाते को खाली कर सकती है। एसपी उपासना ने बताया कि वर्ल्ड कप के नाम पर साइबर ठग लोगों से तरह तरह से धोखाधडी कर रहे है या कर सकते है। साइबर अपराधी आपको सस्ते रेट पर टिकट देने का ऑफर देता है जैसे की वह आपके पास लिंक भेज कर आपको उकसाएगा कि इस लिंक के माध्यम से आप सस्ते रेट में मैच की टिकट प्राप्त कर सकते है। आपके द्वारा उस लिंक पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल फोन हैक हो जाएगा और साइबर ठग आसानी से आपके खून पसीने की कमाई ठग लेगा। इसके अलावा आपके पास अनजान नंबर से कॉल आएगा और आपको कहेगा कि वह वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट बांटने के सेक्शन में काम करता है और वह उसे जितनी जरुरत हो उतनी ही सस्ते रेट पर टिकट मुहैया करवा सकता है और आपसे मीठी मीठी बातें करके आपको अपने झांसे में फसा लेगा और आपको किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से पेमेंट पैसे भेजने बारे कहेगा। आप उसके विश्वास में आकर उसके कहने से उसके पास पैसे भेज देंगे लेकिन आप ठगी का शिकार हो चुके होगें। हो सकता है ठग आपको को मेल या व्हाट्सएप आदि के माध्यम से टिकट भेज दे लेकिन वो टिकट फर्जी होगी। एसपी ने बताया कि साइबर ठग हो सकता है कि आपसे कोई एप्प डाउनलोड करवाने की एवज में आपको मैच की टिकट का ऑफर दे। एप्प डाउनलोड होते ही आपका मोबाइल फोन तुरंत ठग के कंट्रोल में आ जाएगा और आपके बस में कुछ नहीं रहेगा तथा ठग आसानी से आपके पैसे निकाल लेगा। इसके अतिरिक्त साइबर ठगों द्वारा वर्ल्ड कप टिकट खरीद एप्पस से मिलती जुलती एप्प बना दी जाती है और हम बिना सत्यता जाने उन एप्पस से मैच की टिकट बुक करते है लेकिन वे एप्प फर्जी होती है। उन एप्प से हमारी टिकट को बुक हो जाती है लेकिन वे टिकट फर्जी होती है या उन एप्प से हमारा मोबाइल हैक हो जाता है और हमें हमारे साथ बाद में हमारे साथ ठगी होने का अहसास होता है।
ऐसे में एसपी ने कहा कि सतर्कता व सावधानी से ही हम साइबर ठगों की गिरफ्त में आने से बच सकते है। किसी भी अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया साइट से टिकट बुक करने से पहले उसकी सत्यता जान ले। अपने मोबाइल व अपनी किसी भी डिवाइस पर आए ओटीपी या लिंक पर क्लिक न करे तथा अनजान नंबर से आई काल को इग्नोर करे। किसी अनजान के साथ अपनी महत्वपूर्ण सूचनाएं सांझा न करें जिसका बाद में दुरुपयोग हो। एसपी ने कहा कि ऐसी किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार होने पर घबराएं नहीं, संकोच मत कीजिए। ऑनलाइन धोखाधडी होने पर अपनी शिकायत 1930 पर जरूर दर्ज करवाएं।
Leave a Reply