कैथल, 11 अक्टूबर ( सुखविंद्र सैनी) : 152डी नेशनल हाईवे से नट बोल्ट चोरी करने के मामले में थाना पूंडरी पुलिस के एचसी विकास द्वारा आरोपी बाकल निवासी 15 वर्षीय नाबालिग को निरुद्ध किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 152डी पर गस्त पेट्रोलिंग करने वाले बाहरी निवासी दीपक की शिकायत अनुसार उन्होने 13 सितंबर को 152डी नेशनल हाईवे पर चैनलों से नट बोल्ट चोरी करते हुए 3 चोरों को पकड़ा था, जबकि 2 युवक मौके से फरार हो गए, परंतु एक आरोपी को काबू कर लिया गया था। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त मामले में पहले ही 2 आरोपियों को काबू किया जा चुका है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply