कैथल (रमन सैनी) पुलिसकर्मी बनकर लोगों को भय दिखाकर अवैध वसुली करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा 4 आरोपियों को काबू कर लिया गया। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई संजय की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान बाबा लदाना से बुढाखेड़ा रोड़ पर मौजुद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को सूचना मिली कि संगतपुरा रोड पर रजवाहे के पास एक गाड़ी में 4-5 व्यक्ति सवार हैं। जिनमें से एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। आरोपी लोगों को केस का डर दिखाकर रुपए वसूल रहे हैं।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो रजवाहे के पास सफेद रंग की गाड़ी खड़ी थी। जिसके पास खड़े 3 युवकों में से एक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे तो टीम ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। इस दौरान गाड़ी में बैठे 2 युवक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। काबू किए गए आरोपियों की पहचान लैंडर कीमा निवासी गुरविंद्र सिंह उर्फ गुरी तथा गुरप्रीत सिंह व खरकां निवासी बीरूराम के तौर पर हुई। फरार हुए आरोपियों की पहचान खरकां निवासी राणा व मेजर के तौर पर हुई है। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई राममेहर सिंह द्वारा अमल में लाई गई। मंगलवार को अदालत से आरोपी गुरविंद्र सिंह का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया, जबकि शेष दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगामी जांच दौरान एएसआई राममेहर सिंह की टीम द्वारा फरार हुए आरोपी खरकां निवासी गुरप्रीत को क्योड़क से काबू कर लिया गया। दोनो आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply