कैथल (रमन सैनी) कल 8 अक्टूबर को पूरे हरियाणा भर में मतगणना होने जा रही है अब देखना यह होगा कि कल 90 विधानसभा सीटों पर किसकी किस्मत चमकने वाली हैं। इसी कड़ी में कल यानि 8 अक्टूबर को मतगणना के दौरान कानून एवं व्यवस्था स्थिति को ध्यान में रखते हुए कैथल के पेहवा चौक से लेकर आईजी कॉलेज करनाल रोड़ तक, अम्बाला रोड़ खुरानिया पैलेस से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अंबाला रोड कैथल तक तथा ढांड रोड़ पर भगवती साड़ी शोरूम से लेकर सैमसंग शोरूम नज़दीक आईजी स्कूल ढांड रोड़ तक वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मतगणना के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नाकों की मार्फत व्हीकलों को डायवर्ट करके निकाला जाएगा।
Leave a Reply