कैथल (रमन सैनी) सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के विकास का जो सपना संजोया है। उसके लिए उन्होंने सांसद चुने जाने के पहले ही दिन से प्रयास शुरू कर दिए थे। कुरुक्षेत्र को वैश्विक स्तर पर आध्यात्मिक और धार्मिक पहचान दिलाने के लिए ‘कुरुक्षेत्र तीर्थ कॉरिडोर’ विकसित करने की योजना सांसद जिंदल के जहन में है, जिससे धार्मिक पर्यटन, रोजगार और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।
युवाओं के उनके हुनर के आधार पर रोजगार मिल सके इसके लिए सांसद ने अपने घोषणा पत्र में कुरुक्षेत्र और कैथल में विश्व स्तरीय व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का वादा किया है। इनमें हर वर्ष 10,000 जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करवाने का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं को उनके गांव में ही आधुनिक जिम और खेलों का सामान सांसद नवीन जिंदल की ओर से निशुल्क दिया जा रहा है। कई बड़े गांवों में ये जिम स्थापित हो चुके हैं। नवीन जिंदल की सोच है कि युवा नशे से दूर रहकर स्वस्थ शरीर बनाएं और अपनी इस ताकत को देश के विकास में लगाएं। इसी मकसद से उन्होंने जिम और खेलों का सामान युवाओं को देने की पहल शुरू की है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मेधावी छात्राओं के लिए ‘नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना’ शुरू की गई है, जिससे कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के छात्र लाभान्वित हो सकेंगे। नवीन जिंदल फाउंडेशन की ओर से 3 मेडिकल वैन चलाई गई हैं। इनमें एमबीबीएस चिकित्सक सहित अनुभवी स्टाफ मौजूद है। इतना ही नहीं इनमें लैब टेस्ट से।लेकर निशुल्क दवाई तक की व्यवस्था है। सांसद की ओर से अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और डॉक्टर्स की नियुक्ति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का संकल्प लिया गया है।
सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने, मल्टीमीडिया कक्षाओं की सुविधा प्रदान करने और गुणवत्तापूर्ण सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से जोड़कर अंग्रेजी माध्यम शिक्षा सुनिश्चित करने की योजना पर भी सांसद नवीन जिंदल काम कर रहे हैं। कुरुक्षेत्र को पर्यटन और आस्था की दृष्टि से देश में अग्रणी बनाने के लिए विकास कार्यों की समीक्षा और नई योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसके लिए सांसद नवीन जिंदल ने ज्योतिसर सहित कई धार्मिक स्थलों का दौरा स्वयं किया है। इन योजनाओं के माध्यम से सांसद नवीन जिंदल का लक्ष्य कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में समग्र विकास और यहां के अपने परिवार रूपी लोगों के जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के स्वप्न को साकार करने में सहयोग करना है। सांसद नवीन जिंदल का सपना है कि हरियाणा को 2035 तक और कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र को 2030 तक बनाया जाए।
Leave a Reply