भूपेश अग्रवाल व रामकुमार बंसल के बीच होगा कड़ा मुकाबला

September 5, 2023 133 0 0


कैथल, 5 सितंबर (अजय धानियां) अग्रवाल युवा सभा का चुनाव 15 सितम्बर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस चुनाव में 1415 सदस्य अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। कार्यकारी प्रधान मुकेश जैन ने बताया कि समाज के लोगों ने सर्वसम्मति करवाने के बहुत प्रयास किए और इसमें काफी हद तक सफल भी हो गए थे। कुल 7 उम्मीदवारों में से 5 सदस्योंं ने अपने नाम वापिस भी ले लिए थे, लेकिन भूपेश अग्रवाल व रामकुमार बंसल 2 नाम रह गए। अब दोनों के बीच 15 सितम्बर को मुकाबला होगा। यह चुनाव कमेटी चौक स्थित अग्रसेन भवन में ही होगा। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से नया प्रधान चुने जाने को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। 2 बार रामकुमार बंसल को उसके समर्थक माला भी डालकर प्रधान चुन चुके हैं, लेकिन इसके कोई मायने नहीं है। कार्यकारी प्रधान मुकेश जैन ने कहा कि अब नए प्रधान का फैसला 15 सितम्बर को चुनाव से ही होगा।


Tags: ramkumar bansal agarwaal samaj kaithal, There will be a tough fight between Bhupesh Agarwal and Ramkumar Bansal., भूपेश अग्रवाल व रामकुमार बंसल के बीच होगा कड़ा मुकाबला Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!