शूटर मनु भाकर की नानी-मामा की मौत में हत्या की आशंका, मनु की मां ने कहा ये महज हादसा नहीं…

January 22, 2025 287 0 0


कैथल (रमन सैनी) चरखी दादरी में बीते रविवार को कार की टक्कर से स्कूटी सवार ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी व मामा की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं मनु की माता सुमेधा भाकर ने अपने भतीजा के साथ एसपी से मुलाकात कर सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामले में ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।

इस मामले में एसपी द्वारा एएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करते हुए कार चालक की पहचान करके उसके काबू किया है। उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हादसे का सीसीटीवी आया सामने

बीते रविवार 19 जनवरी को दादरी में भिवानी-महेंद्रगढ़ बाइपास पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। हादसो में स्कूटी सवार मुन भाकर की नानी सावित्री देवी व मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी। पुलिस ने युद्धवीर के बेटे सतपाल के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की थी। वहीं सड़क हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसके बाद से परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है।


Tags: Manu's mother said that this is not just an accident..., There is suspicion of murder in the death of shooter Manu Bhakar's maternal grandparents Categories: Charkhi Dadri, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!