कैथल के विकास के लिए नहीं है धन की कमी :- विधायक लीला राम

October 24, 2023 95 0 0


कैथल (रमन सैनी) विधायक लीला राम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 90  हलकों में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं। हरियाणा एक हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के नारे को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन रात ने कार्य में जुटे हुए हैं। हरियाणा के लोगों का सौभाग्य है कि ऐसा ईमानदार मुख्यमंत्री हरियाणा की जनता को मिला है। जो बिना किसी स्वार्थ के हरियाणा प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं।

 

          विधायक लीला राम पार्क रोड स्थित छोटी देवी मंदिर के बाहर 7.50 लाख रुपये की लागत से बने शेड का उद्घाटन करने उपरांत बोल रहे थे। इस मौके पर उनके साथ चेयरपर्सन सुरभि गर्ग भी मौजूद थी। विधायक ने कहा कि   यह शैड नगर परिषद द्वारा बनाया गया है। इस शेड के बनने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी। श्रद्घालुओं को अब खराब मौसम के कारण हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैथल शहर में लगभग 100 करोड रुपये से अधिक की धनराशि से विकास कार्य प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैथल हलके के लिए दिल खोल कर के पैसा देने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मैडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन किया। मैडिकल कॉलेज बनने से लाभ ना सिर्फ जिला कैथल, बल्कि आस-पास के क्षेत्र भी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि हलके के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। हलके के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य आधुनिक सुविधाएं भी मिल रही हैं।

          विधायक ने कहा कि जहां से भी लोगों द्वारा कोई समस्या या शिकायत रखी जाती है, उसका तुरंत समाधान किया जाता है। हलके के हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। हलके में गांवों से लिंक होने वाली सभी सड़कों व गलियों को चकाचक किया जा रहा है। हलका के गांवों में भी सीवरेज की लाईनें बिछाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नही हो। देश व प्रदेश की सरकार आम जन के हितों में नित नए फैसले लेकर कार्य कर रही है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर सिर को छत देने का काम किया जा रहा है, वहीं युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिए जा रहे हैं।

          इस मौके पर पार्षद रजत थरेजा, सुरेश गर्ग नौच, नरेश मित्तल, हरपाल शर्मा क्योड़क, रामकुमार नैन, कुशलपाल सेन, विनाया भारद्वाज, संकल्प खुराना, सत्तु खटवाड़, राहुल खुराना, इन्द्र क्योड़क,विजय भारद्वाज, मीनू क्योड़क आदि उपस्थित रहे।


Tags: chairperson surbhi garg kaithal, kaithal mla leela ram, mla leela ram kaithal, There is no shortage of funds for the development of Kaithal: MLA Leela Ram Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!