घर से नकदी, जेवरात स​हित 10 लाख की चोरी, मामला दर्ज

February 27, 2025 1731 0 0


कैथल, 27 फरवरी (रमन सैनी) : कैथल में चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। चोरी का पता परिजनों को उस समय चला जब वे घर में अलमारी में रखा सामान चेक कर रहे थे। इस संबंध में मकान मालिक ने शहर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चंदाना गेट कैथल निवासी अशोक कुमार ने शहर थाना में दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि 24 फरवरी की शाम करीब साढ़े 6 बजे उन्हें बाहर जाना था। जब उसकी पत्नी अलमारी से अपने आभूषण निकालने लगी तो उसने देखा कि अलमारी में आभूषण नहीं थे। अज्ञात आरोपी उसके घर से आभूषण चोरी कर ले गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, 4 जोड़ी छोटे कोका, 16 चांदी के सिक्के, 2 सोने की चूड़ियां, 2 जोड़ी झुमके, 1 जोड़ी छोटे सोने के टॉप्स, 1 चांदी की गणेश मूर्ति, 1 चांदी का गिलास, एक चांदी का कटोरा और करीब 25000 नकद चोरी हो गए। चोरी हुए सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। सिटी थाना SHO गीता ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Tags: case registered, Theft of Rs 10 lakh along with cash and jewelery from house Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!