कैथल, 31 अक्तूबर: डीएवी कॉलोनी कैथल में रात के घर में घुसकर कातिलाना हमला करने के एक मामले की जांच थाना शहर पुलिस के एएसआई संदीप सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जिला रोहतक के गांव कलानौर निवासी सागर व गोलु तथा पीड़ित की पत्नी डीएवी कॉलोनी कैथल निवासी पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया। नानकपुरी कॉलोनी कैथल निवासी नारायण दास की शिकायत अनुसार उसका लड़का खेमचंद अपने बच्चों के साथ डीएवी कॉलोनी खुराना रोड पर रहता है। खेमचंद की शादी आठ-नौ साल पहले पानीपत निवासी पूजा से हुई थी। उसका भतीजा टेकचंद 28 अक्तूबर को डीएवी कॉलोनी से उसके पास आया और बताया कि किसी ने तेजधार हथियार से खेमचंद के शरीर, गले, सिर व चेहरे पर काफी चोटें मारी हैं और उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। इस पर पर डीएवी कॉलोनी पहुंचा और बेटे खेमचंद के पड़ोस में गौरव के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। उसमें दिखाई दिया कि रात को पूजा ने अपने घर का मुख्य दरवाजा खोलकर किसी को फोन किया। इसके बाद फोन को दरवाजे के कोने पर रखकर गली में दूसरी तरफ चली गई। कुछ देर बाद एक लड़का पैदल अपने मुंह पर रुमाल बांधे गली से आया और दरवाजे पर खड़ा रहा। वह लड़का पूजा के रखे हुए मोबाइल को उठाकर मकान के अंदर चला गया। उस लड़के ने खेमचंद पर तेज हथियार से हमला किया और 23:43 बजे घर से निकलकर पैदल चला गया। उस लड़के के घर से जाने के बाद पूजा अपने घर न जाकर पड़ोस के दरवाजे खटखटा कर जोर से चिल्लाने लगी कि उसके घर में कोई व्यक्ति घुस गया है। लोग इस बात को सुनकर खेमचंद के घर पर पहुंचे। खेमचंद बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद उसने और परिवार के सदस्यों ने पूजा इस बाबत पूछताछ की। इस पर पूजा ने बताया कि उसकी काहानोर जिला रोहतक निवासी सागर और गोलू के साथ जान पहचान है। उसने सागर व गोलू के साथ मिलकर पति खेमचंद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, ताकि वे भविष्य में आपस में बिना किसी डर के मिल सकें। शिकायत अनुसार पूजा ने सागर व गोलू के कहने पर साजिश के तहत पति के खाने में नींद की गोली मिलाई और आरोपी सागर व गोलू को बुलाया। अपना फोन गेट के बाहर रख दिया, जिससे गोलू व सागर फोन करके उसके घर का पता लगा सकें। इसके बाद सागर बाइक लेकर छुपकर खड़ा हो गया। गोलू ने पैदल आकर घर में प्रवेश किया और खेमचंद पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिस बारे कातिलाना हमला करने के आरोपी तहत थाना शहर में मामला दर्ज किया गया। महिला आरोपी पूजा के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया तथा आरोपी पूजा को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी सागर व गोलु मंगलवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply