कटी पतंग के चक्कर में कट गई जिंदगी की डोर… इकलौते बेटे की मौत से पसरा मातम

January 18, 2025 2471 0 1


कैथल (रमन सैनी) कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में हाईवे पर स्थित पानी की टंकी के निकट कटी पतंग पकड़ने के चक्कर में एक 12 वर्षीय किशोर हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। बच्चे की दर्दनाक हादसे में मौत हो जाने हो जाने से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घर में इकलौते बेटे की मौत से मातम पसर गया है।

Teenager who take down cut kite died due to high voltage current in Kurukshetra

कुणाल सैनी| मृतक की फाइल फोटो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सैनी मोहल्ला में रहने वाले संजीव कुमार का 12 वर्षीय इकलौता बेटा कुणाल सैनी शुक्रवार को पानी की टंकी के निकट लगी कुलचे की रेहड़ी से कुलचा खा रहा था। उसी समय एक पतंग आकर निकट से जा रही बिजली की हाई टेंशन तार में अटक गई। उस पतंग के साथ तांबे की तार भी लटकी हुई थी। जैसे ही उसने पतंग को पकड़ने के लिए हाथ डाला तो वह करंट की चपेट में आ गया और उसके पैर, पेट आदि से चिंगारियां निकली।

जैसे तैसे कर लोगों ने उसे तारों से छुड़वाया। तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुका था। इसका पता चलते ही परिजन आनन-फानन में उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। वे उसे अंबाला के अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोपहर बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पांचवी कक्षा का छात्र था कुणाल

12 वर्षीय कुणाल सैनी इस्माइलाबाद के गुरुनानक वाटिका स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र था और अपने माता पिता इकलौता बेटा था। हाई वोल्टेज की चपेट में आने से घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से माता पिता व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। बच्चे की दर्दनाक मौत से कस्बे में मातम का माहौल है।

Tags: The thread of life was cut due to the kite being cut...Mourning spread due to the death of the only son. Categories: Kurukshetra, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!