कैथल (रमन सैनी) मानस गांव में एक घर के कमरे में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर भ्रूण लिंग जांच करने के मामले की आगामी जांच थाना सदर प्रभारी एसआई मुकेश कुमार की अगुवाई में एएसआई जयपाल सिंह की टीम द्वारा करते हुए मकान मालिक आरोपी गांव मानस निवासी चंद्र राज को गिरफ्तार कर लिया गया।
कैथल और कुरुक्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने 22 मार्च को मानस गांव से अवैध रूप से भ्रूण जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। इस मामले में आरोपी ऋषिपाल निवासी गांव कैलरम को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपये नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि आरोपी ऋषिपाल गांवों में गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जांच कर रहा है। इसके लिए वह अलग-अलग जगहों पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर चोरी-छिपे भ्रूण जांच का अवैध धंधा चला रहा था। आरोपी भ्रूण जांच के बदले महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपये लेता था।
जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज करके आगामी जांच थाना सदर पुलिस के एएसआई जयपाल सिंह द्वारा करते हुए आरोपी ऋषिपाल को पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जो आरोपी से पूछताछ उपरांत पता चला कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्र राज के घर पर मशीन लगाई हुई थी। आरोपी वहां महिलाओं को बुलाकर भ्रूण जांच करता था तथा आरोपी ने उक्त जगह करीब 1 माह पहले काम की शुरुआत की थी। ऋषिपाल ने करीब 6 महीने पहले कलायत क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से मशीन खरीदी थी, जिसकी मौत हो चुकी है। मंगलवार को आरोपी ऋषिपाल को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी चंद्र राज पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी ऋषिपाल को दोस्त है। आरोपी चंद्र राज अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply