सिरसा ब्रांच नहर नजदीक गांव मुंदड़ी में गिरी आई-20 कार चालक की पहचान अजय गर्ग निवासी हुडा सैक्टर 20 कैथल के रूप में हुई है। 40 वर्षीय अजय गर्ग कार्य से पूंडरी गया था और वापिस अपने घर कैथल की तरफ आ रहा था।अजय गर्ग की शादी 2007 में ही हुई थी। उसके पास पत्नी के अलावा एक लडक़ा व लडक़ी बताए जा रहे हैं। अजय गर्ग खल-बिनौले का कमिशन एजेंट का कार्य करता था। उसकी कार नहर में कैसे गिरी, इस बारे में अभी स्पष्टï नहीं हो पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार अजय गर्ग की कार जब नहर में तैर रही थी, तो कार में सवार चालक को उन्होंने (2 युवकों) ने नहर में कूदकर बचाने का प्रयास भी किया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। अजय गर्ग के शव को कैथल सिविल अस्पताल मेंं रखवाया गया है, 27 सितम्बर को उसका पोस्टमार्टम होगा।
अजय गर्ग (फाइल फोटो)
नहर में डूबती गाड़ी में युवक को बचाने का प्रयास करते ग्रामीण
Leave a Reply