भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का उत्थान करना : गौरव पाडला

December 18, 2023 124 0 0


कैथल, 18 दिसंबर (रमन सैनी): हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि केंद्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा में मुख्मंत्री मनोहर लाल सरकार किसी भी भेदभाव के बिना सबका साथ-सबका विकास और सबके विश्वास वाले सिद्धांत पर कार्य करते हुए देश को खुशहाली के रास्ते पर ले जाकर विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाने का कार्य कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार का आर्थिक उत्थान करना है। यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन के जीवन में सकारात्मक बलदाव लाकर युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित किया जा रहा है। भारत व हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गई इस पहल ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब एक अभिनव मोड़ ले लिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां यात्रा के दौरान लोगों को देश के विकास के साथ जोडक़र आगे बढऩे का संदेश दिया जा रहा है तो वही दूसरी ओर कृषि से संबंधित गतिविधियों में ड्रोन के इस्तेमाल से देश के अन्नदाता को नई तकनीक के इस्तेमाल के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। भाजपा नेता गौरव पाडला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। गौरव पाडला ने कहा कि कैथल हलके में विकास पुरुष विधायक लीला राम के कुशल नेतृत्व में करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र की सडक़ों का दुरूस्तीकरण किया जा रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में विकास तेजी पर है, जिससे हमारा क्षेत्र चमक रहा है।


Tags: bharat sankalp yatra, gourav mittal padla kaithal, kaithal news, The main objective of Bharat Sankalp Yatra is to uplift poor families: Gaurav Padla Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!