पक्के घर का सपना जल्द होगा पूरा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का खुला पोर्टल

March 13, 2025 407 0 1


पात्र परिवार आवास पोर्टल पर 31 मार्च तक कर सकते हैं पंजीकरण

रमन सैनी, रिपोर्ट

कैथल, 13 मार्च। जरूरतमंद लोगों का अपना पक्का घर होने का सपना जल्द पूरा होगा, क्योंकि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर सरकार ने पोर्टल खोल दिया है। जिला स्तर एवं खण्ड स्तर के कर्मचारी इस योजना का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लग गए हैं। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक आवासहीन परिवार को एक पक्का आवास मुहैया कराना है।

          डीसी प्रीति ने बताया कि वर्ष 2019 के बाद के अब आवास के लिए पोर्टल भारत सरकार द्वारा खोल दिया गया है। कोई भी पात्र परिवार आवास पोर्टल पर जाकर 31 मार्च तक पंजीकरण कर सकता है। इस योजना के तहत पात्र परिवार को तीन किस्तों में सहायता राशि दी जाती है। पहली किस्त के रूप में 45 हजार रुपये, दूसरी किस्त के रूप में 60 हजार रुपये तथा तीसरी किस्त के रूप में 33000 रुपये मिलेंगे।

         जिला परिषद डिप्टी सीईओ रितु लाठर ने बताया कि पात्र लोग आगामी 31 मार्च तक योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल खुला है। पात्र परिवार के सदस्य पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर अपना आवेदन  करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जिनके मकान कच्चे हैं, टूटे हुए हैं या दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है आदि। इसके अतिरिक्त महात्मा गांधी नरेगा स्कीम के के तहत पात्र परिवार को 90 दिनों का अकुशल रोजगार मुहैया करवाया जाएगा तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार रुपये की राशि लाभ दिया जाएगा।

          जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कौल ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबको आवास उपलब्ध कराने के सपने का पूरा करना है। आवास योजना की पोर्टल खुलने से पात्र ग्रामीण परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस योजना के लिए पात्र परिवार जल्द से जल्द योजना लाभ उठाएं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में प्रदेश में अंत्योदय के उत्थान के लिए योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया जा रहा है।

          प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला समन्वयक जसविंदर गिल ने बताया कि कोई पात्र परिवार संबंधित ग्राम सचिव /सर्वेयर के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पात्र परिवार स्वयं भी आवास पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इस बारे जिले कैथल के सभी सचिवों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, ताकि वे आवास प्लस 2024 एप पर पात्र परिवार आवेदन करवा सकें।


Tags: The dream of a permanent house will soon be fulfilled, the portal of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin is open Categories: किसान, कैथल, खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, वीडियो, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!