कैथल के भक्तों ने कुंभ में लगाई डूबकी… देखें वीडियो

February 23, 2025 650 0 0


कैथल, 23 फरवरी (रमन सैनी) कैथल से दर्जनों भक्तों की बस यात्रा एक जत्था 19 फरवरी को आयोध्या, काशी व प्रयागराज की यात्रा पर गया था, जो आज 23 फरवरी सुबह वापिस लौट आया। इस जत्थे में कुल 17 सदस्य शामिल थे। सभी ने महाकुंभ में डूबकी लगाने के प्रश्चात व्यवस्था देखकर उत्तर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।

समाज सेवी व भाजपा नेता अरुण सर्राफ ने कहा कि कुंभ में अब तक 60 करोड़ से ज्यादा लोग डूबकी लगाकर पुण्य के धनी बन चुके हैं और आए दिन लाखों लोग अभी भी कुंभ पहुंचकर स्नान कर रहे हैं।


उनके साथ परिवार सहित पहुंचे नवनीत गोयल ने अपनी पत्नी सुनीता गोयल के साथ कुंभ में डूबकी लगाई और की गई व्यवस्था की सराहना की। गोयल ने कहा कि महाकुंभ में आस्था लेकर सभी धर्मों के लोग पहंुच रहे हैं। बताया जाता है कि कुंभ में स्नाने करने से मनुष्य पुण्य का भागी बनता है। इसलिए मेरी अपील है कि यहां सभी को अपने परिवार के सदस्यों के साथ अवश्य स्नान के लिए आना चाहिए।


कैथल से समाज सेवी त्रिलोक चंद गुप्ता भी अपनी पत्नी सुमन गुप्ता के साथ प्रयागराज यात्रा के लिए गए हैं। उन्होंने भी पवित्र स्नान किया। गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज के साथ-साथ उनकी काशी व आयोध्या की यात्रा भी मंगलमय रही है।


Tags: The devotees of Kaithal took a dip in the Kumbh Categories: Ayodhya, Uttar Pardesh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!