अभिषेक खानपुर को अफीम उपलब्ध करवाने वाला आरोपी काबू

February 12, 2025 917 0 1


कैथल, 12 फरवरी:  एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर नशा सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए थाना सदर पुलिस के एएसआई जयपाल की टीम द्वारा अफीम सप्लायर आरोपी गांव तलहेड़ी जिला कुरुक्षेत्र निवासी रमेश कुमार को काबू कर लिया गया।
                          10 फरवरी को थाना सदर पुलिस के एएसआई संजय कुमार की टीम द्वारा गांव उझाना से गांव ग्योंग रोड़ से बाइक पर सवार आरोपी गांव खानपुर निवासी अभिषेक उर्फ अभि को काबू किया गया था, जिसके कब्जे में 52.4 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आगामी जांच एएसआई जयपाल द्वारा अमल में लाई गई। आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ कि अभिषेक को यह अफीम रमेश कुमार उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी रमेश कुमार बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Tags: The accused who provided opium to Abhishek Khanpur has been arrested Categories: Kurukshetra, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!