कैथल में पत्नी व बेटे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

April 20, 2025 825 0 0


कैथल (रमन सैनी) गांव बरोट में पत्नी व बेटे की हत्या करने के मामले में थाना ढांड एसएचओ सब इंस्पेक्टर संजय कुमार की टीम द्वारा सीआईए-1 के सहयोग से आरोपी गांव बरोट निवासी अजय उर्फ अज्जु को गिरफ्तार कर लिया गया। गांव धौंष निवासी सागर की शिकायत अनुसार उसकी बहन सुदेश बरोट निवासी अजय के साथ विवाहित थी। जो अजय उसकी बहन के साथ अकसर मारपीट करता रहता था तथा उसको कहता था कि अगर तु अपने घरवालो को बताएगी तो बेटे सिमरत को भी मार दुंगा।
https://youtu.be/u1cqw42gdwA
16 अप्रैल को उनको फोन पर सूचना मिली की अजय उसकी बहन से मारपीट कर रहा है। जिसके घायल अवस्था में इलाज के लिए लेकर गए है। वह अपने परिजनों के साथ सरकारी अस्पताल कैथल पहुंचा को उसे पता चला की उसके जीजा अजय ने उसके भांजे सिमरत को जमीन पर पटक कर मार दिया तथा उसकी बहन सुदेश को ईंट मारकर घायल किया। जिसकी भी मौत हो गई। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। वह छोटी छोटी बातों को लेकर अकसर उसकी पत्नी सुदेश के साथ मारपीट करता था। सुदेश द्वारा अपने घर वालो की उसके झगड़े की बात बताने के रंजिश के चलते उसने सुदेश को कहा कि अगर तु अपने घरवालो को मेरी मारपीट करने बारे बताएगी, मैं तुम दोनों मां बेटे को जान से मार दुंगा। इसी रंजिश कारण उसने उक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Tags: The accused who killed his wife and son in Kaithal was arrested Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!