कैथल, 04 मार्च (रमन सैनी) चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा एक आरोपी को काबू करके 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड दौरान आरोपी ने कुल 5 चोरी की वारदातें कबूली है।
कुराड़ निवासी सचिन की शिकायत अनुसार गांव कुराड़ स्थित उसकी पेंट दुकान से 20 फरवरी की रात अज्ञात व्यक्ति इन्वर्टर बैटरी व पेंट की बाल्टी तथा उसके साथ वाली दुकान से 2 पुराने एसी व इनवर्टर बैटरी चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी इशम सिंह की टीम द्वारा करते हुए 28 फरवरी को आरोपी गांव धनौरी निवासी राजेश को गिरफ्तार करके अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड दौरान पूछताछ उपरांत आरोपी ने उपरोक्त वारदात के अलावा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिला जींद के थाना सदर नरवाना व गढी के अंतर्गत 3 तथा जिला फतेहाबाद के थाना भुना के अंतर्गत की 1 चोरी की वारदात को भी अंजाम देना कबूल किया। पूछताछ दौरान आरोपी ने कुल 5 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबुला। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 गाड़ी, चोरीशुदा 11 डिब्बे व 2 बाल्टी पेंट, 2 पुराने एसी, 4 बैटरी, 2 इन्वर्टर तथा एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया। आरोपी के अन्य साथियों की पुख्ता पहचान कर ली गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply