बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, 2 कर्मचारियों को पकड़कर मारे लाठी-डंडे

February 10, 2025 1529 0 0


कैथल (रमन सैनी) अंबाला जिले के नारायणगढ़ कंजाला के फिरोजपुर काठ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। जैसे ही टीम चोरी पकड़ने के छत पर चढ़ने लगी तो जेई सुनील को धक्का मारकर गिरा दिया। एरिया इंचार्ज रवि बीचबचाव करने गया तो दोनों की जमकर पिटाई की। जबकि टीम में शामिल दूसरे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने दो कर्मचारियों को छोड़ा। पुलिस ने बिजली निगम के नाराणगढ़ एसडीओ दलीप सिंह की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 

(नारनौल में भी महिला पुलिस कर्मचारियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। मामला भी बिजली चोरी का ही था, डायल 112 की टीम बिजली चोरी पकड़ने गई… देखें Youtube पर पूरा वीडियो)

बिजली चोरी की मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि बिजली निगम को फिरोजपुर काठ इलाके में बिजली चोरी की सूचना मिली थी। इस पर SDO दलीप सिंह ने टीम तैयार की थी, जिसमें JE सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, लाइनमैन दीपक, ड्राइवर चनप्रीत समेत अन्य कर्मचारी शामिल थे। जैसे ही टीम बिजली चोरी की जांच के लिए मकान की छत पर जाने लगी तो परिवार के लोग भड़क गए और हमला कर दिया।


Tags: 2 employees caught and beaten with sticks, Team that went to catch electricity theft attacked Categories: ambala, Narnaul, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!