सैनिकों के सम्मान से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त : जिन्दल

March 28, 2025 260 0 0


कैथल (रमन सैनी) कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि लोकसभा सत्र के दौरान सैनिकों के सम्मान से जुड़ा हुआ उठाया। उन्होंने पटियाला में 13 मार्च को सेना के कर्नल के साथ हुई मारपीट के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि कर्नल पुष्पेंद्र और उनके बेटे अंगद को मामूली पार्किंग विवाद के चलते पंजाब पुलिस के दर्जनों अधिकारियों द्वारा बुरी तरह से पीटा गया। यह केवल दो व्यक्तियों से मारपीट का मामला नहीं, बल्कि देश की आन बान शान सैनिकों सहित फौज के सम्मान पर हमला है। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 दिन तक पीडि़त न्याय के लिए भटकते रहे। उनकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। बाद में जब जनता का दबाव बढ़ा तो मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन अभी तक उसमें ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि यह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और सिस्टम का फेलियर है। सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि हरियाणा के हर पांचवें घर से सैनिक है। जिनके कारण हम लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक देश के किसी भी राज्य से हों। उसका सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग केंद्र सरकार से की है। साथ ही दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उन्होंने उठाई है। सांसद जिन्दल का मानना है कि इस देश के प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार संविधान ने दिया है। यदि लोगों को इस तरह से कानून के रखवाले ही प्रताड़ित करेंगे तो व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की रक्षक की भूमिका में होती है। इसे भक्षक नहीं बनना चाहिए। इसलिए पंजाब में हुए इस कांड की तुरंत जांच होनी चाहिए।


Tags: Tampering with the honor of soldiers will not be tolerated: Jindal Categories: punjab, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!