कैथल (रमन सैनी) भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने SYL मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रदेश में उनकी सरकार आते ही वह इस मुद्दे को सुलझा देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है और वह इस फैसले को लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर इसे हरियाणा के हक में लागू करवाएंगे। उन्होंने वर्तमान सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि यह सरकार किसी भी वर्ग के लिए सही ढंग से काम नहीं कर रही है। यह न किसानों के हक की है ना गरीबों के, ना व्यापारियों के और ना ही कर्मचारियों के। साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश अब अपराध और बेरोजगारी में एक नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा की पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में स्पष्ट रूप से सत्ता में आ रही है और तेलंगाना, मिजोरम में भी कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत बताई है।
Leave a Reply