कैथल (रमन सैनी) हरियाणा की भाजपा सरकार ने बिजली दर बढ़ोत्तरी कर हरियाणा की जनता की जेब पर ₹5,000 करोड़ सालाना वसूली का डाका डाला है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो मकर संक्रांति के 2 दिन बाद 16 जनवरी, 2025 से फ्यूल सरचार्ज के नाम पर हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से 47 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी कर डाली, और अब नवरात्रों में 01 अप्रैल, 2025 से अनाप-शनाप बिजली दरें बढ़ाकर जनता से भाजपा को वोट देने की एवज में बदला लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो किसान, मजदूर, गरीब, छोटा दुकानदार व आमजनमानस पर ‘जजिया कर’ की वसूली की है। इस वसूली पर मुख्यमंत्री नायब सैनी जवाब दें व हिसाब दें।
सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा के इस तानाशाही फैसले के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला की अध्यक्षता में कल 6 अप्रैल को सुबह 09:30 बजे “जवाहर पार्क” में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा व बढ़ाए गए बिजली दामों के फैसले को वापिस लेने के लिए कैथल जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
सुदीप सुरजेवाला ने सभी जिलावासियों से इस रोष प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
Leave a Reply