कांग्रेस के समक्ष चुनाव में भाजपा से बड़ी चुनौती आंतरिक गुटबाजी हो गई है। हलांकि अभी तक कांग्रेस नेताओं द्वारा हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी को आंतरिक लोकतंत्र बताया जा रहा था। बीते कुछ माह पहले दो हिस्सों बटी कांग्रेस को एक करने के लिए...
कैथल (रमन), कांग्रेस के समक्ष चुनाव में भाजपा से बड़ी चुनौती आंतरिक गुटबाजी हो गई है। हलांकि अभी तक कांग्रेस नेताओं द्वारा हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी को आंतरिक लोकतंत्र बताया जा रहा था। बीते कुछ माह पहले दो हिस्सों बटी कांग्रेस को एक करने के लिए तात्कालीन हरियाणा कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को हटाकर दीपक बाबरिया को प्रभारी बनाया गया था, लेकिन पार्टी की अंदरूनी खींचतान में अब दीपक बाबरिया भी फंसते नजर आ रहे हैं। आज जींद संगठन बनाने को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने दीपक जींद पहुंचे थे। इस सुरजेवाला गुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं दीपक बाबरिया गो बैक के नारे लगाए।
दीपक बाबरिया गो बैक के नारे लगे
जहां अभी तक पार्टी के अंदर दबी जबान में एक दूसरे की नेता खिलाफत करते थे, वहीं अब विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं। आज दीपक बाबरिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए जींद के रेस्ट हाउस पहुंचे थे। उसी दौरान रणदीप सुरजेवाला के समर्थक पीडब्ल्यूडी रेस्ट पहुंच गए और दीपक बाबरिया गो बैक के नारे लगाने लगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के समर्थक आमने सामने हो गए।
‘बाबू बेटे’ यानी दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा की नहीं चलेगी
वहीं रणदीप सुरजेवाला के समर्थकों ने दीपक बाबरिया पर हुड्डा गुट से प्रेरित होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘बाबू बेटे’ यानी दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा की नहीं चलेगी। वहीं उनका कहना है कि बैठक को लेकर रणदीप गुट के नेताओं को निमंत्रण तक नहीं दिया गया।
Leave a Reply