दहेज का ऐसा लालच कि सिर्फ 3 महीने चली शादी… पति ने ही करदी अपनी पत्नी की हत्या

February 12, 2025 1154 0 -1


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जहां नूंह जिला के नगीना थाना क्षेत्र में नगीना-उलेटा रोड पर महिला की गला दबाकर हत्या की गुत्थी को नूंह पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। इस हत्याकांड को किसी ओर ने नहीं बल्कि महिला ने पति ने ही अंजाम दिया था। जो शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। आरोपी पति ने अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट और हत्या की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही इसका पर्दाफाश कर दिया।

झूठी कहानी रच पुलिस को दी शिकायत 

डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि पटाकपुर गांव के रहने वाले साहुन की शादी पिछले साल 15 नवंबर को गांव उलेटा की रहने वाली सानिया उर्फ सना से हुई थी। साहुन शादी में मिले दहेज से खुश नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। साहुन ने षड्यंत्र के तहत करहेड़ा भादस रोड पर बनी फैक्ट्री के पास पत्नी सानिया की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर झूठी कहानी रचते हुए नगीना थाना पुलिस को शिकायत दी कि देर रात अज्ञात कार सवार बदमाशों ने दंपति के साथ लूटपाट की और पत्नी की हत्या कर दी, जबकि मोटरसाइकिल को आग लगा दी। इस तरह से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

पूछताछ में हुआ खुलासा 

पुलिस ने मंगलवार सुबह ही महिला के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि साहुन शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं था और अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसलिए उसने पत्नी सानिया की हत्या कर दी। पुलिस आज आरोपी को अदालत में पेश करेगी।


Tags: Such greed for dowry that the marriage lasted only 3 months... the husband killed his wife Categories: nuh, Uncategorized, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!