Group D की परीक्षा दूसरे के स्थान पर देती Sub Inspector और एक Constable गिरफतार

October 23, 2023 1640 0 -2


कैथल, 23 अक्तूबर (अजय धानियां) हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से ग्रुप डी की परीक्षा को धांधली से बचाने के लिए सरकार और प्रशासनिक स्तर पूरे कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने सरकार की नजरों में धूल झोंककर डी गु्रप की परीक्षा में गड़बड़झाला करने की कोशिश की। लेकिन सरकार के पुख्ता और कड़े प्रबंधों के बीच परीक्षार्थियों द्धारा की जा रही गड़बड़ को प्रशासन ने पकड़ लिया। गुहला हलके के गांव दुसेरपूर में रविवार को आयोजित डी ग्रुप की परीक्षा में दो युवतियों को किसी अन्य दो परीक्षार्थियों के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ा गया। कैथल एसपी उपासना सिंह ने बताया कि हमारे पास गुहला हलका के गांव दुसेरपूर सेंटर सुपरिडेंटेंड की तरफ

से शिकायत आई थी दो महिलाएं किसी ओर परीक्षार्थी का पेपर देने आई थी। शक होने पर उनसे पूछताछ की गई तो सामने आया कि रितु नाम की परीक्षार्थी के स्थान पर कुरूक्षेत्र में तैनात महिला कांस्टबेल कविता डी गु्रप की परीक्षा दे रही थी और इसी केंद्र में पूजा नाम की परीक्षार्थी के स्थान पर PSI अमरलता परीक्षा दे रही थी। अमरलता पुलिस विभाग में भिवानी जिले में तैनात है। जिले में रविवार को आयोजित हुई सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा में दो युवतियां किसी अन्य के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ी गई हैं। यह मामला गांव दुशेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल का है। एनटीए की सुरक्षा में यह बड़ी चूक कैसे हो गई समझ से परे है। स्कूल के मालिक डॉक्टर रोशन मौदगिल ने कहा कि एजेंसी की ओर से बाकायदा बायोमीट्रिक लेकर उसके बाद एक स्टीकर लगा कर ही परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष के अंदर भेजा जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षार्थी के बायोमीट्रिक लेने के आधा से पौना घंटा बाद ही एनटीए के पास उसकी पूरी डिटेल जाती है। लगभग पौने दो घंटे तक जैमर ऑन होने के कारण नेटवर्क नहीं होता और जब प्रबंधन के मोबाइल फोन में नेटवर्क आया तो एजेंसी ने उन्हें इस बारे सूचित किया। इस पर दोनों युवतियों को स्कूल में रोककर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पकड़ी गई दोनों ही युवतियों की ओर से अलग-अलग तरह के बयान दिए जाने की बात सामने आई है। हालांकि बायोमीट्रिक लेने वाली टीम अपनी तरफ से यह स्पष्ट करके चली गई कि दोनों युवतियों के बायोमीट्रिक नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद शिकायत के आधार पर दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। थाना प्रभारी राजकरण ने बताया कि सेंटर सुपरिडेंटेंड की शिकायत के आधार पर दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Categories: kalayat, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!