मासूम शर्मा के शो में छात्र की हत्या! कई स्टूडेंट्स पर चाकूओं से किया हमला

March 29, 2025 2621 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में शो के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें हमलावरों ने कई स्टूडेंट्स पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, वहीं 3 अन्य छात्र घायल हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम को देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक छात्र की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है। जो पीयू के टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स के 2nd ईयर का छात्र था।

PunjabKesari

इलाज के दौरान मौत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात पंजाब यूनिवर्सिटी में गायक मासूम शर्मा को शो चल रहा था। शो के दौरान ही छात्रों के दो गुट भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने कई छात्रों पर चाकूओं से हमला कर दिया। इस हमले में 4 छात्र घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक छात्र की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शो के दौरान झगड़ा होने का पता नहीं चला जब अन्य छात्रों ने शोर मचाया तो पुलिस को पता चला। नीचे पड़ा आदित्य को पुलिस ने ही अस्पताल में ही दाखिल करवाया। वहीं आरोपी हमलावर भीड़ा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।


Tags: Student murdered in Masoom Sharma's show! Several students attacked with knives Categories: chandigarh, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!