कैथल (रमन सैनी) पुलिस द्वारा जिला में एसपी उपासना के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह नवंबर के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला अमुनेशन रखने, हत्या आदि के 95 मामलों में 99 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
फोटोः एसपी उपासना यादव
नवंबर माह दौरान संपंती विरुद्ध शीर्षक के 34 मामलों में 38 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 36 लाख 25 हजार 200 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 11 मामले दर्ज करके 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 1021 किलो 180 ग्राम चुरापोस्त, 685 ग्राम गांजा, 480 किलोग्राम डोडा, 54.40 ग्राम हैरोइन, 300 नशीली गोलियां, 1 किलो 1300 ग्राम अफीम तथा 228 ग्राम चरस बरामद की गई। नवंबर माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 47 मामलों में 43 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 218.50 बोतल हथकढ़ी शराब, 491 बोतल देसी शराब, 40 बोतल अंग्रेजी शराब, 2505 लीटर लाहन बरामद किया गया है।
अवैध असला-अमुनेशन रखने के 1 मामले में 1 आरोपी के कब्जे से 1 देसी अवैध पिस्तौल बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त नवंबर माह दौरान पुलिस द्वारा 21 बेल जंपर तथा 23 पी.ओ. भी काबू किए गए। इसके अलावा हत्या करने के 2 मामलों में 3 आरोपी काबू किए गए।
Leave a Reply