कैथल (रमन सैनी) पुलिस द्वारा जिला में एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह मार्च के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, लूट, सेंधमारी, अवैध असला रखने आदि के 56 मामलों में 107 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।
मार्च माह दौरान संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 41 मामलों में 84 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 33 लाख 29 हजार 965 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 6 मामले दर्ज करके 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 525 ग्राम अफीम, 1 किलो 196 ग्राम चूरा पोस्त, 34.34 ग्राम हेरोइन, 762 ग्राम गांजा सहित बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। मार्च माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 7 मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, जिनके कब्जे से 47 बोतल देसी शराब, 39 बोतल हथकढी शराब तथा 317 लीटर लाहण बरामद हुआ। अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 1 मामले में 1 आरोपी को काबू करके एक देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया।
इसके अतिरिक्त मार्च माह दौरान पुलिस द्वारा 8 बेल जंपर, 5 पी.ओ. को काबू किया गया। इसके साथ साथ पुलिस द्वारा माह दौरान 4 मोस्ट वांटेड आरोपियों को भी पकड़ा गया तथा एक मोस्ट वांटेड आरोपी द्वारा पुलिस मुठभेड़ दौरान मारा गया। एसपी ने कहा कि पुलिस का प्रथम दायित्व आमजन की जानमाल की सुरक्षा करना है। जिला पुलिस अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अराजक अपराधियों, शराब,नशा व असला तस्करों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन कर रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था नही बीगडने दी जाएगी। एसपी ने आमजन से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निर्भिकता से तुरंत पुलिस को दे, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Leave a Reply