SP

15 लाख 71 हजार 500 रुपए मूल्य की चोरीशुदा संपत्ति बरामद, 54 मामलों में 82 आरोपी गिरफ्तार

May 5, 2025 335 0 0


कैथल (रमन सैनी) पुलिस द्वारा जिला में अमन-चैन एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के अतिरिक्त नागरिकों को नशे के दुष्परिणाम तथा साइबर अपराध से अवगत करवाने के लिए जागरूक करने सहित अपराधियों के खिलाफ उच्च मनोबल के साथ कर्तव्य पालन करते हुए माह अप्रैल के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई है। शराब व मादक पदार्थ तस्करीचोरीलूटसेंधमारीवैध असला रखने आदि के 54 मामलों में 82 आरोपी गिरफ्तार किए गए है।

54 मामलों में 82 आरोपी गिरफ्तार

एसपी आस्था मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह दौरान संपंती विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 26 मामलों में 51 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 15 लाख 71 हजार 500 रुपए मूल्य की चोरीशुदा जन संपत्ति बरामद की गई है। गत माह के दौरान मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर एनडीपीएस एक्ट तहत 8 मामले दर्ज करके 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 34 किलो 469 ग्राम चूरा पोस्त18.63 ग्राम हेरोइन व 7 किलो 134 ग्राम गांजा सहित बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

                   अप्रैल माह के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 19 मामलों में 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैजिनके कब्जे से 77.50 बोतल हथकढ़ी शराब150 बोतल देसी शराब तथा 1187 लीटर लाहन बरामद किया गया है। अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 1 मामले में एक आरोपी को काबू करके 1 अवैध देशी कट्टा व 1 कारतूस बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त अप्रैल माह दौरान पुलिस द्वारा 11 बेल जंपर7 पी.ओ. को काबू किया गया। एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस हर समय लोगों की सुरक्षा तथा जिला में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सतर्क व मुस्तैद है। एसपी ने आम जनता से अपील की कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जिला पुलिस का सहयोग करें। किसी अपराधी व असामाजिक व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


Tags: 82 accused arrested in 54 cases, Stolen property worth Rs 15 lakh 71 thousand 500 recovered Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!