कैथल (रमन सैनी) आज (4 दिसंबर) को जींद के एकल्व्य स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि सैन भगत महाराज जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी।
कई अन्य जिलों से सैन समाज के लोग सैन भगत जयंती पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। जिसमें कैथल से जिला ओबीसी कार्यकारिणी सदस्य पवन सैन डोहर की अध्यक्षता में सैन भगत जयंती पर जा रहे है, जिसमें सैन समाज के कुछ साथी जोकि राजेश सैन, भीम सैन, रमेश सैन, राकेश सैन, कुलदीप सैन, बाॅबी सैन, सुरेश सैन, अशोक सैन डोहर, विनय सैन डोहर व कुछ सैन समाज के अन्य लोग भी है।
Leave a Reply