Kaithal: स्थानीय चन्दाना गेट स्थित एस.एस बाल सदन सीनियर सैकंड्री स्कूल में कैरम चैम्पियनशिप आयोजित की जाएगी।इस चैंपियनशिप में रविभूषण गर्ग मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी प्रवेश बंसल शिरकत करेंगे।चैंपियनशिप सुबह 10 बजे विद्यालय के प्रागण में आरंभ होगी।चैम्पियनशिप में कक्षा चौथी से आँठवी तक के छात्र भाग लेगे।यह जानकारी चैंपियनशिप की संयोजिका परविंदर सैनी ने दी।उन्होंने बताया की चैंपियनशिप में कुल 20 टीमे भाग लेगी
Leave a Reply