कैथल (रमन सैनी) शहीद एसिस्टेंट कमान्डेंट विकास भारद्वाज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोट बंदराना एवं शहीद केहर सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाण्ड में नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन और ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के निजी सलाहकार सतीश भारद्वाज ने शिरकत की। ओर यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी सांझा की
योजना की विशेषताएं और पात्रता शर्तें
सेमिनार के दौरान सतीश भारद्वाज ने योजना की विशेषताओं और पात्रता शर्तों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन होनहार छात्रों के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलती है। योजना के तहत कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के स्थायी निवासी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है और जो 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त कर चुके हैं, इसके पात्र होंगे। 10वीं के छात्रों के लिए अंक सीमा नहीं है, लेकिन वे किसी सरकारी या निजी आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थान में नामांकित होने चाहिए।
बरोट बंदराना स्कूल का योगदान
शहीद एसिस्टेंट कमान्डेंट विकास भारद्वाज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोट बंदराना स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द ने सतीश भारद्वाज का स्वागत किया और छात्रों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक इंग्लिश टीचर राजेंद्र कुमार, बलविंद्र कुमार, गुरुदत्त, संजय, समाजसेवी महेंद्र सिंह मलिक, गुरदीप सिंह, अमनदीप, तजिंदर कौर, समेत हजारों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
ढाण्ड स्कूल में छात्रों की भागीदारी
शहीद केहर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाण्ड में भी इस योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रिंसिपल रेनू बाला, सुरेश कुमार देवी दयाल वीरेंद्र सुरेंद्र सिंह अभिषेक सुशील शर्मा निशा पिंकी दीपिका सविता रेनू सहित सभी ने सतीश भारद्वाज का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों को योजना की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों में उत्साह
दोनों स्कूलों के हजारों छात्र-छात्राओं ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। सेमिनार के दौरान सतीश भारद्वाज ने योजना से संबंधित सभी तकनीकी जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल सुभाष चन्द एवं प्रिंसिपल इंचार्ज रेनू बाला ने कुरुक्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नवीन जिंदल एवं श्रीमती शालू जिंदल का बेहतरीन योजना चलाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा इस छात्रवृत्ति योजना से कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के हजारों छात्रों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। जिससे सभी अपने बेहतरीन भविष्य की ओर शिक्षा अर्जित कर सफलता प्राप्त करेंगे। यशस्वी छात्रवृत्ति योजना को लेकर सभी छात्र एवं छात्राएं उत्साहित थी उन्होंने मौके पर छात्रवृत्ति से संबंधित काफी सवाल भी पूछे जिनका मौके पर ही जानकारी पाकर सभी खुश नजर आए। सभी छात्राओं ने वादा किया हम सभी अधिकतम इस योजना का लाभ उठाएंगे सतीश भारद्वाज ने नवीन संकल्प शिविर, सुकन्या योजना और खिलाड़ियों के लिए, खेल किट,जिम का सामान देने के लिए भी हमेशा नवीन जिंदल अग्रणी रहते हैं वह कुरुक्षेत्र विकसित हरियाणा विकसित का नारा लेकर जो कार्य कर रहे हैं वह चाहते हैं मेरे लोकसभा क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना ज्यादा तरक्की करेगा मुझे इस बात की खुशी होगी इस अवसर पर सभी ने पुनः छात्रवृत्ति की योजना की जानकारी देने पर धन्यवाद किया।
Leave a Reply