कैथल (रमन सैनी) पुलिस अधीक्षक कैथल उपासना द्वारा शुक्रवार को थाना शहर कैथल स्थित समाजसेवी संस्था कम्यूनिटी लाईजन ग्रुप (सीएलजी) के कार्यालय में पहुंचकर संस्था के पास आने वाली शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट हासिल करते हुए सीएलजी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसपी द्वारा निरंतर रूप से बेहतरीन कार्य कर रहे कम्यूनिटी लाईजन ग्रुप के कार्य की प्रशंसा की गई।
थाना शहर परिसर में स्थित सीएलजी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक उपासना को पुष्पगुच्छ भेंट करके संस्था द्वारा स्वागत किया गया।
संस्था के प्रधान रुलदू राम ने एसपी को बताया गया कि वर्ष 2017 में स्थापित यह संस्था अब तक 490 मामले निपटा चुकी है। सास-बहू व पति-पत्नी के घरेलू विवाद, मारपीट तथा प्लाट-जमीन आदि के विवाद होने पर आमजन अब कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने के लिए सीएलजी के पास शिकायते ले जाने में रुचि ले रही है। जहां पर विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त विशेषज्ञ समाजसेवियों द्वारा पारिवारिक माहौल में झगड़ों को सुलझाया जाता है।
एसपी उपासना ने कहा कि आम जनता को कोर्ट-कचहरी व थानों के चक्कर काटने से बचा कर कम्युनिटी लाईजन ग्रुप जन भलाई का कार्य कर रही है, जो निसंदेह बधाई की पात्र है। सीएलजी द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले निपटाए जाने कारण आम जनता को पुलिस तथा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से बचाव होने कारण आर्थिक नुकसान होने से बच जाता है। काबिले जिक्र है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्राप्त काफी शिकायतों में से असंज्ञेय अपराधों के कुछ मामले एसपी द्वारा सीएलजी को प्रेषित किए जाते है। इस दौरान सीएलजी प्रधान रुलदू राम, सदस्य महेंद्रपाल धानिया, श्याम बहादूर खुरानियां, त्रिलोकचंद गुप्ता, हवा सिंह, पितांबर राणा, रामकुमार गुप्ता, सुखदीप वालिया, संतलाल, जसवंत राय, लहणा सिंह तथा थाना प्रबंधक शहर इंस्पेक्टर शिव कुमार व एएसआई राजेश कुमार मौजूद रहे। ग्रुप प्रधान ने पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया कि वे आगे भी इसी प्रकार निष्ठापूर्वक तरीके से दोनों पक्षों को विश्वास में लेकर मामलों को निरंतर सुलझाते रहेंगे।
Leave a Reply