SP ने ली DSP, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों की मीटिंग

September 26, 2023 312 0 0


कैथल (रमन सैनी) एसपी उपासना की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक में एक मीटिंग को आयोजन किया गया, जिसके दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गये।

बैठक दौरान पुलिस अधीक्षक उपासना ने निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी संजीदगी पुर्वक कर्तव्यपालना करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। एसपी ने कहा कि पीओ, बेल जंपर, अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर को अथक मेहनत एवं परीक्षण करके गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि क्राइम- करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित करें। क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग करें और असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो सके। ईमानदारी और मेहनत लगन से अपनी ड्यूटी करें। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार से कोई अनियमितता ना करें। आमजन की शिकायत पर बगैर किसी देरी के तुरंत कार्रवाई करके जनता से बेहतर सामंजस्य स्थापित करें।

एसपी ने कहा कि सभी एसएचओ ईआरवी गाड़ियों तथा अन्य पीसीआर व राईडरो को प्रोपर तरीके से मॉनिटरिंग करें तथा स्कूल –कालेजो के बाहर व अन्य स्थानों पर मनचलों पर सख्त कार्रवाई करें। नाकाबंदी दौरान संजीदगी से संदिग्ध वाहनो व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाए। इस दौरान एसपी ने कहा कि थाना-चौकियों में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएं तथा सभी पुलिस कर्मचारियों के लिए मैस में पौष्टिक भोजन बनाना सुनिश्चित करें। इसके साथ एसपी ने कहा कि ग्राम प्रहरी नियुक्त किए गए पुलिस कर्मचारी अपने अपने रजिस्टरो में रिकार्ड को मेंटेन रखेंगे। इसके साथ साथ सभी थाना प्रबंधको को नशा तस्करों पर लगाम कसने के आदेश दिए गए।


Tags: dsp sajjan kumar kalayat, dsp sunil kumar, kaithal police, kaithal sp upasana yadav, police station managers and outpost in-charges, SP took meeting of all DSPs Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!