नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत गांव हरिगढ किंगन में एक धार्मिक प्रोग्राम में पहुंचे एसपी

September 1, 2024 1204 0 -1


नशे से दुर रहकर अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं युवावर्गः एसपी राजेश कालिया

कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना उद्देश्य

कैथल, 01 सितंबर (सुखविंद्र सैनी ) : नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत रविवार को गांव हरिगढ किंगन में एक धार्मिक प्रोग्राम में एसपी राजेश कालिया पहुंचे। ग्रामिणों द्वारा एसपी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान एसपी राजेश कालिया ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसका सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। नशा शरीर में रोगों तथा आपराधिक गतिविधियों की जड़ है। नशा का सेवन करने वाला व्यक्ति समाज में अपना मान सम्मान खो देता है। नशा से आर्थिक नुकसान के साथ साथ शारीरिक नुकसान भी होता है। इस बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशे के धंधे में लिप्त कुछ लोग चंद पैसे कमाने के चक्कर में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है जोकि सरासर गलत है जिसको कदापि सहन नहीं किया जाएगा। हमें युवा वर्ग को नशे की चपेट में आने से बचाना होगा ताकि उनका जीवन भविष्य खराब ना हो। नशे से हमें शारीरिक आर्थिक व सामाजिक क्षति होती है। नशा करके वाहन चलाने के कारण होने वाली सडक दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में लोगों की अमूल्य जान चली जाती है, जिनमें से अधिकांश युवा होते है। युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें।

एसपी ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, जो जिले में आमजन तथा युवा वर्ग को जागरूक करने के लिए डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में एसआई कर्मबीर सिंह,एएसआई ओमप्रकाश, एचसी सुनील कुमार, महिला सिपाही रितु की टीम का गठन किया गया है। जिनके द्वारा इस मुहिम के तहत युवाओं तथा आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार सेमिनार, गोष्ठियों तथा खेल प्रतियोगिताओं, पौधारोपण व पौधे वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो यह पुलिस टीम अब तक  करीब 1350 प्रोग्राम आयोजित करके करीब 4 लाख लोगों को नशा ना करने बारे जागरूक कर चुकी है।

उन्होने बताया कि पुलिस विभाग नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत निरंतर रूप से नशा तस्करों पर शिकंजा कसा रहा है। जो कैथल पुलिस द्वारा वर्ष 2023 दौरान 100 मामलों में 163 नशा तस्करों को तथा वर्ष 2024 दौरान 53 मामलो में 82 नशा तस्करों को काबू किया गया। किसी भी नशा तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा। नशा तस्कर इस प्रकार के धंधे को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो। पहले नशा तस्करी में लिप्त रहे आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड निकालकर भी पुलिस द्वारा उनके घरो पर रेड करके तलाशी ली जा रही है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों को पीट एनडीपीएस एक्ट तहत भी डिटेन करवाकर जेल में भेजा जा रहा है, जो कैथल पुलिस द्वारा अब तक 8 आरोपियों को डिटेन करवाया जा चुका है तथा 2 नशा तस्करो की नशा बेचकर कमाई गई प्रोपर्टी को ध्वस्त किया जा चुका है, नशा तस्करो के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

नशा समाज के लिए एक गंभीर चुनौती और बड़ी समस्या है और इस चुनौती से निपटने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है, इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना निःसंकोच होकर पुलिस को दें। नशा करने वाले व्यक्ति की पुलिस द्वारा पहचान करके उनकी काउंसलिंग करवाकर सरकारी हस्पताल कैथल से दवाई दिलवाई जा रही है।


Tags: SP reached a religious program in village Harigarh Kingan under drug-free Haryana campaign. Categories: jind, kalayat, karnal, keorak, Kurukshetra, Narwana, panipat, pundri, siwan, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!