कैथल, 31 जनवरी ( सैनी) : पुलिस अधीक्षक कैथल राजेश कालिया द्वारा शुक्रवार को थाना शहर कैथल स्थित समाजसेवी संस्था कम्यूनिटी लाईजन ग्रुप (सीएलजी) के कार्यालय में पहुंचकर संस्था के पास आने वाली शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट हासिल करते हुए सीएलजी सदस्यों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसपी राजेश कालिया द्वारा निरंतर रूप से बेहतरीन कार्य कर रहे कम्यूनिटी लाईजन ग्रुप के कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर परिसर में स्थित सीएलजी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया को पुष्पगुच्छ भेंट करके संस्था द्वारा स्वागत किया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा एसपी को बताया गया कि यह संस्था वर्ष 2017 में स्थापित की गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सास-बहू व पति-पत्नी के घरेलू विवाद, मारपीट तथा प्लाट-जमीन आदि के विवाद होने पर आमजन अब कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचने के लिए सीएलजी के पास शिकायत ले जाने में रुचि ले रही है। जहां पर विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त विशेषज्ञ समाजसेवियों द्वारा पारिवारिक माहौल में झगड़ों को सुलझाया जाता है। एसपी राजेश कालिया ने कहा कि आम जनता को कोर्ट-कचहरी व थानों के चक्कर काटने से बचा कर कम्युनिटी लाईजन ग्रुप जन भलाई का कार्य कर रही है, जो निसंदेह बधाई की पात्र है। सीएलजी द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले निपटाए जाने कारण आम जनता को पुलिस तथा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने से बचाव होने कारण आर्थिक नुकसान होने से बच जाता है। काबिले जिक्र है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्राप्त काफी शिकायतों में से असंज्ञेय अपराधों के कुछ मामले एसपी द्वारा सीएलजी को प्रेषित किए जाते है। इस दौरान सीएलजी प्रधान रुलदू राम, श्याम बहादुर खुरानियां, त्रिलोकचंद गुप्ता, जसवंत राय, हवा सिंह, सुखदीप वालिया, संतलाल तथा थाना शहर से पीएसआई शनेष व एसआई राजेश कुमार, होमगार्ड दलशेर मौजूद रहे। ग्रुप सदस्यों द्वारा एसपी राजेश कालिया को भी स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। ग्रुप सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया कि वे आगे भी इसी प्रकार निष्ठापूर्वक तरीके से दोनों पक्षों को विश्वास में लेकर मामलों को निरंतर सुलझाते रहेंगे।
Leave a Reply