कैथल (रमन सैनी) शुक्रवार की सुबह एसपी उपासना द्वारा थाना शहर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत एसपी द्वारा थाना में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी ने कहा पुलिस थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका समय से निस्तारण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश भी दिए। एसपी द्वारा मीटिंग दौरान मौजूद पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों की विभाग संबंधी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया।
Leave a Reply