इतना सारा पैसा! कहां से आया? रेलवे स्टेशन पर युवक के बैग में मिले लाखों रुपए, पुलिस के गिनने में छूटे पसीने

February 14, 2025 2663 0 1


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के रोहतक जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन पर युवक के पास इतना कैश मिला है कि पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने जैसे ही युवक को हिरासत में लिया तो सबसे पहले यही पूछा गया कि आखिरकार इतना सारा पैसा कहां से आया? नोटों को गिनने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस ने युवक को 89.5 लाख रुपये कैश के साथ हिरासत में लिया है।

अधिकारी भी मौके पर भागे चले आए

युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी तो अधिकारी इतनी मोटी रकम की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

100, 200 और 500 रुपये के नोटों के मिले कई बंडल

यह जानकारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को रूटीन चेकिंग के लिए एएसआई संदीप राठी व सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर निकले थे। उसी दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्हें शक हुआ तो युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। युवक के पास एक बैग था। बैग की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। क्योंकि बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले।


Tags: police had a tough time counting it, So much money! Where did it come from? Lakhs of rupees found in a young man's bag at the railway station Categories: rohtak, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
03:23