रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल। पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी मुहिम तहत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा कलायत क्षेत्र से एक नशा तस्कर को 204 ग्राम अफीम सहित काबू कर लिया गया। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एस.आई. सिंह राज की अगुवाई में एस.आई. जोगिंद्र सिंह की टीम शाम के समय गांव बाता हनुमान मंदिर के पास मौजूद थी।
पुलिस को एक गुप्त जानकारी मिली कि गांव बाता निवासी बलदेव सिंह काफी समय से अपने मकान के आस पास ग्राहकों को अफीम बेचने का काम करता हैं। अगर तुरंत उसके मकान पर रेड की जाए तो उपरोक्त आरोपी बलदेव सिंह को अफीम सहित काबू किया जा सकता है।
सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए गांव बाता निवासी बलदेव सिंह उपरोक्त के मकान पर दबिश देकर संदिग्ध बलदेव सिंह को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे ए.ई.टी.ओ. नरेश अहलावत के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से 204 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे ए.एस.आई. प्रवीन कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply