Siwan : दो सगी बहनों के साथ मारपीट करके अभद्रता करने के आरोप में थाना सीवन पुलिस की लेडी हेड कांस्टेबल शशी द्वारा करीब 22 वर्षीय आरोपी गोबिंद को काबू कर लिया गया। बता दें कि थाना सीवन क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता की शिकायत अनुसार 18 अगस्त को वह तथा उसकी बहन घर पर अकेली थी। जो उनके ही गांव के रहने वाले मंगाराम, सूबे सिंह व गोविंद द्वारा उनके घर में घुस कर उनके साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की गई तथा उनके परिवार को देख लेने की धमकी दी गई। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी गोविंद के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply