कैथल, 13 फरवरी (रमन सैनी) सेफ सिटी कैंपेन के तहत कैथल पुलिस द्वारा एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार महिलाओं व छात्राओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग व जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत डीएसपी सुशील प्रकाश के नेतृत्व में महिला थाना एसएचओ एसआई रेखा, ट्रैफिक एसएचओ एसआई राजकुमार व महिला पुलिस की अलग-अलग टीमें शहर के अनेक स्थानों पर जाकर लड़कियों, महिलाओं को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरूक कर रही है।
वीरवार को महिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहरी एरिया, कॉलेज पार्क, शिक्षण संस्थान पर छात्राओं व महिलाओं से मुलाकात की तथा समझाया गया कि आते-जाते कोई उनका पीछा करता है या रास्ता रोकने की कोशिश करता है तो तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दें। पुलिस आपके पास तुरंत पहुंचेगी, आपको किसी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। इसके अतिरिक्त पढ़ाई करनी वाली छात्राएं व कामकाजी महिलाओ को सुरक्षित उनके घर पर पहुंचाने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम शुरू किया गया है। जो छात्राएं व महिलाएं देर रात सुरक्षित सफर करने के लिए 112 डायल करके पुलिस सहायता ले सकती है।
Leave a Reply