शिशपाल दाऊ फिर से बने पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के प्रधान

January 22, 2025 361 0 2


कैथल (रमन सैनी) पैट्रोल पंप एसोसिएशन कैथल की बैठक दाऊ पैट्रोल पंप पर हुई। इसकी अध्यक्षता पैट्रोल पंप संचालक राव सुरेंद्र सिंह ने की। बैठक में प्रधान शिशपाल दाऊ ने पिछला 3 साल के कार्यकाल का ब्योरा रखा। इसके बाद एसोसिएशन के आगामी 3 साल के प्रधान पद क चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हुई। इस पर सभी सदस्यों ने दोबारा से शिशपाल दाऊ को दोबारा से प्रधान चुन लिया गया। शिशपाल दाऊ ने इसके लिए सभी सदस्यों का आभार जताया। कहा कि एसोसिएशन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। पैट्रोल पंप संचालकों के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। रणजीत सिद्धू ने बताया कि शिशपाल दाऊ वर्ष 2012 में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के पद पर रहे हैं, इसके बाद वे प्रधान बनाए गए हैं। उनके तीन साल के बेहतर कार्य को देखते हुए उन्हें दोबारा से प्रधान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर रोहताश माधुर, मोपी कोटड़ा, रोहित बाखली, रणजीत सिंह सिद्धू, गुरचरण सिंह, संजय रावण, सुमित सरदाना, आनंद चौधरी, मास्टर कृष्ण कुमार मौजूद रहे।


Tags: Shishpal Dau again becomes the head of Petrol Pump Association Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!