रेलवे लाइन के पास महिला का शव मिलने से फैली सनसनी!

February 24, 2025 998 0 1


कैथल, 24 फरवरी (रमन सैनी) सोमवार सुबह गांव कुतुबपुर के पास महिला की रेलवे लाइन के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला ने स्वयं आत्महत्या की है या वह ट्रेन से गिरी है, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। करीब 50 वर्षीय महिला किसी अच्छे परिवार से बताई जा रही है, क्योकि उसने अपने शरीर पर कई गहने पहने हुए थे। मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस पहचान कराने में जुटी हुई है।


रेलवे पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। उसकी शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा। जी.आर.पी. थाना से ए.एस.आई. नीरू ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली भी कि गांव कुतुबपुर से करीब 2 किलोमीटर दूर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है। रेलवे पुलिस ने तुरंत शव को वहां से नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। महिला के पास कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला है। पहचान के लिए आस पास के गांव में संपर्क किया जाएगा।


Tags: Sensation spread after a woman's body was found near the railway line! Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!