साल का दूसरा सूरजकुंड मेला लगेगा फरीदाबाद में, स्वदेशी वस्तुओं को मिलेगा बढ़ावा

September 28, 2023 288 0 0


मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद साल में दो बार सूरजकुंड मेले का आयोजन करने की तैयारी हरियाणा टूरिजम ने शुरू कर दी है। आयोजन दिवाली मेले के रूप में 3 से 10 नवंबर तक होगा। इस बार स्वदेशी वस्तुओं को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। हरियाणा टूरिजम...

कैथल (रमन सैनी) मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद साल में दो बार सूरजकुंड मेले का आयोजन करने की तैयारी हरियाणा टूरिजम ने शुरू कर दी है। आयोजन दिवाली मेले के रूप में 3 से 10 नवंबर तक होगा। इस बार स्वदेशी वस्तुओं को ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। हरियाणा टूरिजम ने क्राफ्ट स्टॉल, फूड स्टॉल और चौपाल पर होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट फाइनल करनी शुरू कर दी है। केवल 250 स्टॉल ही स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री करने वालों को अलॉट किए जाएंगे।

दूसरा मेला लगेगा नवंबर में
इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का आयोजन हर साल फरवरी में आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के क्राफ्ट्समैन कला का प्रदर्शन करते हैं। दूसरी तरफ चौपाल पर सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। सीएम मनोहर लाल ने इसी साल फरवरी में घोषणा की थी कि अब मेले का आयोजन साल में दो बार होगा। दूसरा मेला नवंबर में लगेगा, लेकिन उसका स्वरूप छोटा होगा।

Tags: haryana cm manohar lal khattar, indigenous goods will get a boost, Second Surajkund Fair of the year will be held in Faridabad, surajkund mela 2023, surajkund mela faridabaad Categories: ambala, bhiwani, guhla cheeka, hansi, hisar, kalayat, nuh, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!